Saturday, September 21, 2019

मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?


मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?



 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?
मोबाइल फ़ोन दो तरह से परखे जाते है, टेक्निकल और दिखावे, पर मेरे 

नजरियेसे देखे तो टेक्निकल नजरिया बहेतर होता है , टेक्निकल में मशीनरी 

एवं उसके पार्ट्स के कार्य क्षमता पर देखे जाते है. और दिखावे में उसका रूप 

, रंग एवं आकार देखा जाता है।तो आइये देखे मोबाइल फ़ोन में टेक्निकल 

कौनसी चीज़ है , जो हमें निश्चित तौर पर देखनी जरूरी है और क्यों?

क्युकी फ़ोन हमें केवल किसीके नंबर के साथ ही नहीं जोड़ता , पर कई तरह 

से कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, गेमिंग, इंटरनेट और न जाने कितने प्रोग्राम के साथ भी 

जोड़ता है।  जिससे हमें दुनिया में किस वक़्त क्या चल रहा है इसकी न्यूज़ भी 

मिल जाया करती है।
 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?

१) टेक्निकल में नेटवर्क देखे , जैसे की जी.एस.एम., सी.डी.एम.ए. और 

एल.टी.इ कौनसे सर्विस पर आधारित है?


 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?

२)  डिस्प्ले स्क्रीन की साइज (लम्बाई , चौड़ाई और जाडाई) जरूर देखे,

इसके बुनियाद पर ही फ़ोन का मॉडल बनता है और फ़ोन का दिखावाभी.

 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?
1  ३)  फिर बात करते है उसके प्रोग्रामिंग जिसके आधार से हमें वो समझने की 
  
     क्षमता प्रदान करता है, जिसमे एंड्राइड, विंडोज या सादा प्रोग्रामिंग है,

     प्रोग्रामिंग का आधार उसकी कार्य क्षमता और कार्य प्रणाली होता है।

४)  फिर बात करते है उसके मशीन की जो फ़ोन के सभी पुर्ज़ोंको कार्य 


करनेकी क्षमता प्रदान करता है, जिसे सी.पि.यु. कहते है। सी.पि.यु. की 

क्षमता गेगा हर्ट्ज़ में नापी जाती है। ये अवश्य देखे।


 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?
 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?



५) फिर बात करते है केमेरे की जो फोटो खींचने के काम के आलावा भी

 बहुत कार्यो में उपयोग किया जाता है , जैसे की केमेरे के उपयोग में कई 

प्रोग्राम फोटो खींचनेके, स्कैन करनेके, पासवर्ड सेट करनके काम में 

उपयोग किया जाता है। 

यहाँ ध्यान रखे , साधे  फ़ोन में कैमरा सिर्फ पिछली बाजु पर मिलता है

जबकि स्मार्ट एंड्राइड एवं विंडोज फ़ोन में आगे और पीछे दोनों बाजु पर 

मिलता है , इसकी कार्यप्रणाली इसके प्रोग्राम में बनाये गए तरीको पर काम 

करता है।  
 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?


 ६)  अब बात करते है स्पीकर की, जो हमें फ़ोन में बात सुनने के आलावा कई

 तौर पर काम आता है, जैसे की म्यूजिक, ऑडियो, वीडियो गेम की आवाज़ 

सुननेमे मदद करता है। 


 मोबाइल खरीदते समय कौनसी बाते ध्यानमे रखे ?

७) अब बात करते है इसकी विद्युत पावर क्षमता की , जो इसकी बेटरी में 

होती है वो एम्. ए. एच. में नापी जाती  है।




 ८)  और सबके बाद उसकी बॉडी , उसका मटेरियल , उसका आकार

उसका कलर और उसका वजन ये भी महत्वपूर्ण है।






९)  मोबाइल स्मार्ट फ़ोनमें कनेक्टिविटी के रूपमे वाईफाई , ब्लूटूथ, इंफ्रारेड 

और कई प्रकार के सेंसर्स जो मोबाइल को सचमे स्मार्ट बनाते है।


   बदलाव के लिए और  आपके राइ के लिए आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स 

में जरूर लिखे। (धन्यवाद्)








No comments:

Post a Comment

Please comment only with topic related and dont do spam comments in this comment box