Monday, September 16, 2019

प्रोजेक्टर के फायदे

प्रोजेक्टर के फायदे 

आज में आपको प्रोजेक्टरके वो फायदे बताता हु जो आपको शायद ही पता होंगे।

प्रोजेक्टर वस्तुओंको बड़ा करके दिखाता है, और इसी वजहसे प्रोजेक्टरको घर, ऑफिस

सिनेमाघर में अपनाया गया है। पर आप इस प्रोजेक्टर के फायदे जानकर चौंक जायेंगे।  

१) प्रोजेक्टर आप छोटी बड़ी सभी जगह पर घर पर , ऑफिस में , और सिनेमाघर में उपयोग 

कर सकते है।  इसे लगवानेके लिए १०फ़ीट कमसे कम और ज्यादा से ज्यादा १००फ़ीट तक 

प्रोजेक्टर लगवाया जा सकता है।

२)  जिस जगह पर प्रोजेक्टर चलाना है , उस जगह पर अँधेरा करना पड़ता है।  जिससे 

लाईटबिल की बचत होती है।

३)  प्रोजेक्टर की फोकस जिस परदे पर दिखती है , उस परदे पर प्रोजेक्टर चालू करके 

कीतनीही देर देखे , इससे आँखोंको कोई नुकसान नहीं होता।






४)  प्रोजेक्टर दिवार में ऊपर की जगह पर लगता है , जिससे हम उस दिवार की नीचेवाली 

जगह अन्य काममें उपयोग कर सकते है।

५)  प्रोजेक्टर की खरीदी करते समय ये ध्यान में रखे की प्रोजेक्टर जिस जगहके इस्तेमाल के 

लिए लेना है , उस जगह की लम्बाई कितनी है , क्युके कईबार प्रोजेक्टर लेंस लम्बाई पर 

आधारित होता है , इस कारन प्रोजेक्टर की खरीदी पर पैसे अलग अलग लगते है।

 ६)  प्रोजेक्टर को आप अपने मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप और पैन ड्राइव की मदद से 

आपकी पसंदीदा फाइल चला सकते है।

७)  प्रोजेक्टरके साथ हम स्पीकर लगाके टेलीविज़न के जैसे उपयोग में ले सकते है , घर पर 

हमारे बच्चोंकी आँखों पर चश्मे न लगे इस वजह से हमें घर पर टेलीविज़न की जगह  प्रोजेक्टर 

चुनना हमारे बच्चोंके लिए फ़ायदेमें रहेगा।











No comments:

Post a Comment

Please comment only with topic related and dont do spam comments in this comment box